जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पुत्र ने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर मौत के घाट उतार
सी एन आई न्यूज
सिवनी। पुत्र होने पर परिजन जहाँ अपने आप को खुशनसीब मानते हैं, बुढ़ापे में सेवा करेगा इस आशा में जीते हैं लेकिन एक कलयुगी इऋल इकलौते पुत्र ने आपने पिता की निर्मम हत्या कर दिया।
जिले के धूमा थाना क्षेत्र के खमरिया में इकलौते पुत्र द्वारा अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।
जिस समय पुत्र ने घटना को अंजाम दिया उस समय घर पर कोई नहीं था। वहीं हत्यारा पुत्र शराब के नशे में था।पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
धूमा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश उइके ने बताया है कि इकलौते पुत्र गोविंद को पिता हरिप्रसाद अरेवा (55) ने शराब पीने से रोका था। यह बात पुत्र को नागवार गुजरी।इसी बात को लेकर रविवार को शराब के नशे में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद वह दोपहर के समय घर पर सो रहा था।घर के सदस्य खेत पर गए थे।उसी समय आरोपित गोविंद ने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण मौके घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ स्वजनों व अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
आए दिन होता था विवाद – पुलिस के अनुसार आरोपित शादीशुदा है। दो माह पूर्व उसकी पत्नी भी मायके चली गई है। नशे की हालत में आए दिन पिता-पुत्र में विवाद होता था। इधर ग्रामीणों की माने तो मृतक हरिप्रसाद का आरोपित गोविंद इकलौता पुत्र है। उसके जन्म पर जमकर खुशियां मनाई गई थी। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपित से हत्या करने के लिए उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी जब्त की गई है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.