जमीन के लेनदेन मामले मे धोखाधड़ी
मामला ग्राम धोबेदंड केभूस्वामी जमीन ख. न.148/1 का।
मोहला के जमीन दलाल ने विक्रेता को 148/1 ख.न. जमीन सामने का दिखलाया,जिसका पटवारी द्वारा बनाया गया कागज उपलब्ध कराया गया,जिसमे किसान की भर्री जो कि सामने को आदिवासी जमीन मालिक का था,लेकिन जमीन दलाल ने किसान का धन्हा खेत का धोखा देकर रजिस्ट्री का सौदा पीछे धन्हा खेत का करवा दिया ,जिसकी जानकारी रजिस्ट्री होने के बाद मालूम हुआ। जमीन लेने व बेचने वाले परेशान होगये ।जिसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन मे की गई। जांच प्रांऱभ हो गई। अनुविभागीय दंडाधिकारी द्दारा जांच की जा रही है।
शिकायत करने वालो का ब्यान लिया जा रहा है।
बहरहाल आदिवासी जमीन मालिक व जमीन लेने वाले को न्याय कब मिलेगा यह आने वाला समय ही बतलायेगा। जमीन दलाल ने जमीन का पर्चा पट्टा अपने पास ऱखा है , लेकिन किसान को अन्य सुविधाये लेने मे हो रही है परेशानी। पर्चापट्टा मांगते मांगते किसान थक चुका किसान....ने कलेकेटर जनदर्शन मे की गई शिकायत।
किसान की कुल भूमि साढे छह एकड़ मे से मात्र किसान के खाते मे मात्र 23 डिसमील जमीन शासकीय रिकार्ड शेष रह गई है। किसान को यह भी नही मालूम कितनी जमीन शेष रह गई। किसान व अन्य तीन खातेदार का कहना है कि अब तक हमने सामने भर्री जमीन बेचा है। पूरी जमीन कैसे बिक गई। जांच का कार्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला द्वारा किया जा रहा है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.