पाटेश्वर धाम छत्तीसगढ़ से 220 भक्तों की टीम रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या प्रस्थान-संतराम बालक दास जी के साथ
छत्तीसगढ़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
30 अप्रैल,,
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास महात्यागी जी के साथ रामलला के दर्शन के लिए 220 लोगों की टीम कल 1 मई को अयोध्या के लिए रायपुर से प्रस्थान करेंगी,
संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि 22 जनवरी रामलला की स्थापना के पश्चात पाटेश्वर धाम से जुड़े हुए भक्तों माताओं की बड़ी इच्छा थी कि सन्त श्री के साथ अयोध्या की यात्रा करें इसलिए पाटेश्वर धाम की ओर से इस यात्रा का आयोजन किया गया है आज 30 अप्रैल को सदानी दरबार रायपुर में सबका भोजन विश्राम होगा और 1 मई को यात्रा अयोध्या के लिए बस के द्वारा प्रस्थान करेगी 2 मई को अयोध्या दर्शन के पश्चात 4 मई को यात्रा रात्रि तक रायपुर वापस आएगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.