शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम को किया गया सील
4 जून को होगी मतगणना, कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को रखा गया
लोकसभा आम निर्वाचन 2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 27 अप्रैल 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के पश्चात ई.व्ही.एम. मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद सील किया गया।
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतागढ़ एवं पखांजूर में बनाए गए वितरण व संग्रहण केन्द्र में जमा किए गए मतदान सामग्री को कड़ी सुरक्षा में परिवहन कर नाथियानवागांव के स्ट्रांग रूम में लाया गया। इसके पश्चात आज शाम को कांकेर लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम. टी. रेजू और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीनों विधानसभा के स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम को सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। स्ट्रांग रूम को मतगणना के दिन 04 जून को खोला जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक मारबल, अंतागढ़ एसडीएम श्री एन.के. बंजारा तथा ई.व्ही.एम. की नोडल अधिकारी सुश्री आस्था बोरकर सहित निर्वाचन संबंधी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.