जन्मदिन पर उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने मंदिरों में मत्था टेका, लिया आशीर्वाद
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के बड़े सुपुत्र नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए सोमवार को प्रातः मंदिरों में दर्शन लाभ करने पहुंचे।
जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने नगर मुख्य चौक में विराजमान आदि योगी शिव जी की मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की तथा आशीर्वाद लिये। तदुपरांत श्रीराम जानकी मंदिर, पदमपुर रोड़ में विराजमान सिद्धेश्वर शिव जी पूजा अर्चना किए। विधायक जनसंपर्क कार्यालय में उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान नीलांचल सेवा समिति सेक्टर प्रभारी,सह प्रभारी एवं जनसंपर्क टीम सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने नीलांचल भवन पहुंच कर उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.