माइल का लक्ष्य माइल क्षेत्र का सरवागीन विकास _सकसेना
हम लक्ष्य को भी पार करेगे _जैन
बालाघाट / मध्यप्रदेश। माइल के बालाघाट खदान में कामगारों ने इतिहास लिख दिया । माइल में पैकट यूनियन के नाम से जाने जाने वाली माइल कामगार संगठन की बालाघाट शाखा के पदाधिकारियों ने माइल में अनुकंपा नियुक्ति ,मेडिकल अनफिट नियुक्ति तथा माइल के सेवा निवृत कर्मचारियों का पेंशन एवं मेडिकल सुविधा को लेकर भरवेली खदान के गेट में माइल के सी एम डी अजीत कुमार सक्सेना के काफिला को रोक कर अपनी मांगो को पूरा करने का आग्रह किया । किंतु सी एम डी अपने वाहन से नही उतरे । यूनियन के नेताओ तथा महिलाओं के बीच पुलिस के जवानों और माइल के अधिकारियों के साथ तू तू , मैं मैं हुई । माइल अधिकारियों और पुलिस ने बमुश्किल से सी एम डी के काफिले को आगे बढ़ाया।आयोजित कार्यक्रम के मंच से बोलते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि माइल ने मजदूरों , कर्मचारियों तथा अधिकारियों की मेहनत से रिकार्ड उत्पादन किया है । यह एक बड़ी सफलता है । इसीलिए हम माइल क्षेत्र के गावो का सरवागिन विकास कर रहे है । इस अवसर पर भरवेली खदान के प्रबंधक ,(खान)मयंक जैन ने संग कहा कि हम हमे दिए गए लक्ष्य को भी पार करेगे । इस अवसर पर माइल के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
इससे पूर्व माइल कामगार संगठन को और से संगठन के वरिष्ठ नेता एन एल आमदारे ने कहा की माइल प्रबंधन मजदूरों को लेकर बहुत उदासीन है । माइल ने मजदूरों को मिले वाली अनेक सुविधाओ को बंद कर दी है ।माइल में किसी कामगार की उसके आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी l यह नियम साल १९७९ से लागू था ,इसी के साथ मजदूरों को मेडिकल अनफिट सुविधा भी दी जाती थी । सेवा निवृत कर्मियों को मैडिकल सुविधा दी जाती थी । वर्तमान में प्रबंधन ने बंद कर दिया है ।जो मजदूरों के साथ भारी अन्याय है । श्री आमादारे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मजदूरों की बात नही सुनी गई तो एम के एस आंदोलन को मजबूर होगा । इस अवसर पर यूनियन के बालाघाट शाखा के अध्यक्ष गुड्डा दीवान , जितेंद्रधावड़े,राजेश आचार्य,हीरालाल गढ़पाले ,मनीष चंद्रिकापुरे ,आदि नेता उपस्थित थे ।
सी एन आई बालाघाट मध्यप्रदेश से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.