शासकीय उद्यान रोपणियों-पतगवां, मरवाही एवं लालपुर के आम और लीची की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित
प्रदीप राय की रिपोर्ट:
जिले के तीन शासकीय उद्यान रोपणियों पतगवां, मरवाही एवं लालपुर के आम और लीची की नीलामी हेतु अलग-अलग तिथियों में निविदा आमंत्रित की गई है। पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पतगंवा रोपणी में आम और लीची फलबहार के लिए 12 अप्रैल, मरवाही विकासखंड के मरवाही रोपणी में आम फलबहार के लिए 15 अप्रैल और गौरेला विकासखंड के लालपुर रोपणी में आम और लीची फल बहार के लिए 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है।
तीनों रोपणियों के निविदा क्रमशः 12, 15 एवं 16 अप्रैल को दोपहर 2 बजे खोली जाएगी। पतगवां रोपणी में आम के लिए अमानत राशि 5 हजार एवं न्यूनतम राशि 50 हजार और लीची के लिए अमानत राशि 6 हजार एवं न्यूनतम राशि 60 हजार रूपए रखा गया है। मरवाही रोपणी में आम के लिए अमानत राशि 5 हजार एवं न्यूनतम राशि 35 हजार और लालपुर रोपणी में आम के लिए अमानत राशि 15 हजार एवं न्यूनतम राशि 1 लाख 50 हजार और लीची के लिए अमानत राशि 5 हजार एवं न्यूनतम राशि 50 हजार रूपए रखा गया है।
इच्छुक व्यवसायी मोहर बंद लिफाफे में निविदा जमा कर सकते हैं, निर्धारित राशि बैंक ड्राफ्ट या नगद राशि सहायक संचालक उद्यान, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नाम देय होगा। निविदा कर्ता को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना होगा। साथ ही जमानतदार को 50 रूपए के स्टाम्प में जमानत देना होगा। निविदा की शर्ते एवं अन्य जानकारी कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला गौरेला के कक्ष क्रमांक 106, 107 एवं 120 में प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.