शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
अहमदाबाद गुजरात। विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं।
इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बाते पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार डामर ने शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय वडोदरा गुजरात के प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती ज्योति पनवार के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका ज्योति पनवार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार डामर, श्री अशोक कुमार मीणा उपप्रचार्च,श्री मनोज गोयल वरिष्ठ शिक्षक एवम श्री संतोष बहुगुणा, श्रीमती कंचन बाला, श्रीमती स्वर्णलता राय,श्री नारायण लाल मीणा, श्री नवनीत चौहान, श्रीमती रेणु चौहान ,श्री अनिल परमार,श्री मनीष कुमार,श्री प्रताप सिंह राठौड़,
श्रीमती नेहा चरण,श्रीआभिनव कुशवाहा, श्रीमती वनिता श्रीमती सुरवी कटारिया ,श्रीमती पूनम रंजन श्री राजेंद्र सिंह श्री गौरव कुमार,श्री चंद्र प्रकाश,श्री राकेश कुमार श्री अभिमन्यु तिवारी एवम श्रीमती अनिता देवी , इशिता सहित सभी शिक्षक एवम विद्यालय के छात्र छात्राएं एवम कुछ अभिभावक उपस्थित थे।
नवोदय स्टाफ एसोसिएशन के तरफ से श्रीमती मंजुला,श्री योगेन्द्र शर्मा,श्री राहुल सिंह ,श्री टीपी मणि ,श्री एलबी रेड्डी,श्री सीबी त्रिवेदी श्री एमके सिंह,श्री पीके गुप्ता, ने आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा श्रीमती ज्योति पनवार एक जुझारू महिला नेत्री थी जिन्होंने नवोदय शिक्षक एवम कर्मचारियों के हक के लिए लड़ाई जारी रखी एवम उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.