भाजपा महिला मोर्चा महतारी वंदन सम्मेलन में पहुँची जिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण साहू
*सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन*
छुरिया:-छुरिया ब्लॉक के ग्राम तेलीनबांधा व हलेकोसा में महतारी वंदन योजना का सम्मेलन आयोजन किया गया जिसमें भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू के मुख्य अतिथिय के रूप में उपस्थित थी वही अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने की अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति रेखा मेश्राम प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मालती ऊइके श्रीमती भेष बाई साहू शामिल हुई .महिलाओं को सबोधित करते हुए श्री मति किरण साहू ने कहा हमको नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है,इसके लिए आप सब का भरपूर आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे जी को मिलना चाहिए आप सब लोगों के आशीर्वाद से भाजपा छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद सारे वादें पूरे किए जा रहे है जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने सरकार की योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की महतरी वंदन योजना की सरकार द्वारा दूसरी किश्त जारी कर दी गई , सरकार अपने वादों सत्ता आने के साथ 100 दिन के अन्दर पूरा किया , विष्णु देव साय की सरकार में सभी काम साय साय हो रहा है प्रधानमंत्री आवास का काम चालू हो गया है गरीबों के आवास को छीनने वालों को इस बार जनता सबक सिखायेगी। इस इस अवसर में श्री मति दुलेशवरी चंद्रवंशी जनपद सदस्य श्रीमती संगीता यादव मनीष जैन पलानी नायडू धरमवीर चंद्र वंशी इठोबा चौहान नैनसिंग पटेल मंडल मंत्री किरण साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरपंच राजकुमारी चंद्रवंशी तेलीन बांधा ओमिन पटेल पूर्व सरपंच हलेकोसा पूर्व सरपंच उतरा निषाद चंपा बाई गीता पटेल, सोनू कसेर सहित भाजपा कार्यकर्ता महिला उपस्थित हुए ....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.