लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
जिले के श्री सीमेंट प्लांट में लगी भीषण आग, कर्मचारियों में हुई दहशत से भगदड़,
आसमान में उठा धुएं का गुबार,
सुहेला/ सिमगा। :- बलौदाबाजार के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट प्लांट में शनिवार को उस समय अचानक आग लग गई, जब प्लांट में जब कचरा डंप किया जा रहा था। सीमेंट प्लांट से निकल रही आग और धुएं की गुबार से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हो गई थी।
प्लांट में आग लगते ही कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में कंपनी ने मौके पर तत्काल प्रभाव से फायर फाइटर की टीम को मदद के लिए बुलाया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग शनिवार को दोपहर में लगी है।दमकल टीम के आते ही आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रही। लेकिन अभी तक आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया।
आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं, प्रबंधक बताने से मुकर रहे,,
आग लगी उसके प्रबंधन से भी मीडिया टीम ने आग की वजह को जानने की कोशिश की. प्रबंधन की ओर से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि आग कैसे लगी. फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मशक्कत कर रही हैं. आग की इंटेंसिटी ज्यादा होने के चलते दमकल टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि आग से कंपनी को नुकसान हो सकता है.
प्लांट से निकलने वाले काले धुएं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोग बड़ी संख्या में प्लांट की ओर निकल गए थे।
प्लांट में लगातार आग के साथ धुएं की गुबार लगी रही, लेकिन फायर ब्रिगेड की कोई भी टीम मौके पर बुझा नहीं पाई। काफी मशक्कत के बाद प्लांट में लगी आग पर काबू पाया गया।
श्री सीमेंट बना हादसों का संयंत्र, प्रबंधक ने नहीं दी पुलिस प्रशासन को खबर,,
श्री सीमेंट संयंत्र प्रबंधकों द्वारा यह लापरवाही , ऐसे में कई हादसे हो चुके है जिस पर मजदूर संघ द्वारा धरना देने के बाद भी घटनाओं को दबाया जाता और पीड़ित परिजनों को चंद रुपयों से सांत्वना देकर मामला रफा दफा किया गया,
मगर आज की घटना से बहुत ही बड़ी लापरवाही सामने आई है कि इतने बड़े हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को देना जरुरी नही समझा गया। प्लांट में हुई घटना की सही जानकारी लेने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के बाद से सीमेंट प्लांट जिम्मेदार अधिकारी न ही सामने आ रहे न ही मीडिया और पुलिस प्रशासन का जवाब दे रहे है।
इस बड़ी आगजनी की घटना से श्री सीमेंट प्लांट को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है कि घटना में हुई जनहानि और हताहत की सही जानकारी न देकर पुलिस प्रशासन को इस घटना से गुमराह किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.