जिला सिवनी मध्यप्रदेश
महिला के साथ दिनदहाडे अज्ञात युवको ने की ठगी
सी एन आई न्यूज
सिवनी –20/04/2024 नगर में ठगी का एक अनुठा तरीका अपनाया गया जिसका मामला प्रकाष में आया है इस मामले में दिनदहाडे अज्ञात युवको ने एक महिला को बातो में उलझाकर उसके गले की सोने की चैन और जेवर नगदी को ले उडे जिसकी रिपोर्ट महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई है। इस मामले की पूरी तस्वीर एकसीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई यह मामला नगरपालिका के पास कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में महिला ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम लुघरवाडा रहती हूँ। मजदुरी का काम करती हूँ। आज दिनांक 19/04/24 के दोपहर 02/30 बजे केवलारी से ट्रेन से सिवनी आई थी। स्टेशन से मेरी भतीजी शिवानी बघेल ने मुझे मेरी बेटी ममता बघेल के घर आजाद वार्ड सिवनी में छोड़ा। करीबन आधे घंटे बाद दोपहर 03/00 बजे मेरे बेटे गणेश बघेल ने मुझे शंकर मढ़िया के सामने सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिये छोडकर चले गया। फिर मैं सब्जी खरीदकर नगरपालिका चैक पैदल आई तो वहां पर मुझे दो अनजान लडके मिले और मुझे कहने लगे कि माताराम थोडा साथ में चलो आगे बात करनी है कहकर नगरपालिका के बाजू वाली गली में ले गये फिर वहां से मुझे अपनी बातो में उलझाते हुये दुर्गा चैक से टिग्गा मोहल्ला शनि मंदिर के आगे, कल्लु किराना वाली रोड तरफ ले गये और कल्लु किराना की दुकान के पास पहुंचकर कहने लगे की माताराम समय खराब चल रहा है इतने जेवर पहन कर मत चलो। तो मैने अपने जेवर सोने की एक दानी माला, एक सोने का गले का पैंडल, हाथ कि अंगुठी, कान के टाप्स निकालकर अपने पास रखे छोटे पर्स में रख लिये पर्स में मेरे 1500 रुपये रखे हुये थे। फिर एक लड़के ने पर्स लेकर एक सफेद रुमाल में बांधकर अपने पास रखे लाल रंग के थैले में रखकर मुझे दे दिये और एक लडका कहने लगा कि मेरा साथी बहुत भूखा है मैं इसको खाना खिलाकर लाता हूँ माताराम तुम यही बैठे रहना फिर करीब आधे घंटे के बाद जब दोनो नही आये तो मैनें थैले को खोलकर देखा तो सफेद रुमाल के अदंर कंकड पत्थर बंधे रखे हुये थे। फिर मैं अपनी बेटी ममता बघेल के घर गई और उसको घटना की पुरी बात बताई। मेरे साथ दो अजात लडको ने बातों में उलझाकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरे पुराने इस्तेमाली जेवर सोने की एक दानी माला, एक सोने का गले का पैडल, हाथ कि अंगुठी, कान के टॉप्स कुल कीमती 60,000 रुपये व नगदी 1500 रुपये ले लिये जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है कुछ इसी तरह के बहुत से ठगी के मामले अक्सर प्रकाष में आते रहते है आप भी सतर्क रहिये सावधान रहिए और ऐसे ठगो के चक्कर मे कभी भी मत आईये।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.