अंबाह मुरैना मध्यप्रदेश।
संवैधानिक गरिमा को भूलकर संवैधानिक पद पर होते हुए पार्टी विशेष के लिए वोट मांगना गैर संवैधानिक- डॉक्टर सतीश सिकरवार।
अंबाह में कांग्रेस द्वारा किया गया कार्यालय का उद्घाटन।
इंडिया गठबंधन में शामिल आप कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी हुए उद्घाटन में शामिल।
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने दिलाया जीत का संकल्प व आश्वासन।
अंबाह मुरैना मध्य प्रदेश । वर्तमान में जैसे-जैसे फिजा में तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही सियासी पारा भी जोर पकड़ रहा है संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए सतपाल सिंह सिकरवार नीतू भैया के द्वारा आज शुक्रवार को अंबाह में कार्यालय का उद्घाटन किया गया
उद्घाटन के मुख्य अतिथि वर्तमान में विधायक ग्वालियर से डॉक्टर सतीश ने किया वहीं पत्रकार साथी द्वारा पूछे गए सवाल पर कि संवैधानिक पद पर होते हुए वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शिव मंगल सिंह तोमर के लिए पक्ष में वोट करने की अपील करना कहां तक जायज है
इस विषय पर उन्होंने कहा कि संविधान के तहत एक संवैधानिक पद पर होते हुए पार्टी विशेष के लिए वोट मांगना गैर संवैधानिक है अगर वह संविधान तक को मानने को तैयार नहीं है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं, तानाशाही चल रही है और हम कुछ कहने मात्र पर ही ईडी सीबीआई, जैसे सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है,
इस मौके पर अंबाह विधानसभा से विधायक देवेंद्र सकवार जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण मधुराज सिंह तोमर, पूर्व जनपद अध्यक्ष राम सिंह तोमर आम आदमी गठबंधन से शिवदत्त शर्मा लोकसभा इंचार्ज, प्रदेश संयुक्त सचिव विष्णु दत्त शर्मा प्रयागराज शर्मा ,संदीप सिंह तोमर, रामवृक्ष सिंह तोमर, भीमसेन सिंह तोमर सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेसी कार्यकर्ता व कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे और संकल्प लिया कि हम हर एक कार्यकर्ता नीटू सिकरवार है और हम यानी जीत का संकल्प उठाते हैं कि हमने यहां से अंबाह विधानसभा से जिस प्रकार से देवेंद्र सखबार को विजय बनाकर भोपाल पहुंचाया इस तरह नीतू सिकरवार को सांसद द्वारा दिल्ली पहुंचाने का संकल्प लेते हैं।
सी एन आई न्यूज मुरैना मध्यप्रदेश से विरेन्द्र सिंह परिहार की रिपोर्ट।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.