महासमुन्द पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर की जा रही है लगातार कार्यवाही
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
थाना सिघोडा एवं सायबर सेल महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 03/04/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सिल्वर कलर का होण्डा सिटी इक्सी कार क्रमांक MH 31 CM 9625 को रोका गया, वाहन मे दो व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की मे मादक पदार्थ गांजा रखकर फुलवाड़ी उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम 1- अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशिद उम्र 36 साल जाति मुस्लिम साकिन बलगांव रोड धरमकांटा थाना बलगांव रोड जिला अमरावती महाराष्ट्र, 2. सुमेर अजगर शेख पिता अजगर शेख उम्र 24 साल जाति मुस्लिम साकिन उतावली थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र बताया , वाहन की तलासी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की मे एकम बोरी के अंदर 21 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।
नाम आरोपी - 1- अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रशिद उम्र 36 साल जाति मुस्लिम साकिन बलगांव रोड धरमकांटा थाना बलगांव रोड जिला अमरावती महाराष्ट्र, 2. सुमेर अजगर शेख पिता अजगर शेख उम्र 24 साल जाति मुस्लिम साकिन उतावली थाना धारनी जिला अमरावती महाराष्ट्र
जप्त संपत्ति
01- 21 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 315000 रूपये,
02- घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर कलर का होण्डा सिटी इक्सी कार क्र. MH 31 CM 9625 कीमती 250000रूपये,
03- दो नग मोबाईल कीमती 20000 रूपये, नगदी रकम 800 रूपये,
कुल जूमला कीमती जूमला कीमती 585800 रूपये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.