*जिला सिवनी मध्यप्रदेश*
कुख्यात बदमाश राजा खान अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज
सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु सकिय बदमाशों व जिला बदर उलंघन करने वाले आदतन अपराधियों / बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे इसी के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी शर्मा अनु० अधि० पुलिस श्री अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में।
थाना लखनादौन क्षेत्र का कुख्यात बदमाश राजा उर्फ इमरान खान पिता वहिद खान उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 लखनादौन के विरूद्ध पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश के आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला दण्डाधिकारी सिवनी द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए सिवनी जिले से बाहर जिला बदर किया गया था।
आज दिनांक 01/04/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखनादौन में जिला बदर बदमाश अवैध हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है, सूचना पर आयुर्वेदिक अस्पताल लखनादौन के पास घेराबंदी की गई। बदमाश को पकडकर तलाशी लेने पर बांयी तरफ कमर में एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व मैगजिन में एक जिंदा कारतूस मिला आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 165/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट व 14 म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफतार आरोपी का नाम राजा उर्फ इमरान खान पिता वहिद खान उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 लखनादौन
जप्ती :- एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व मैगजिन में एक जिंदा कारतूस
सराहनीय कार्य :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनादौन निरीक्षक के.पी. धुर्वे, उपनिरी. डी. एस अडमें, आरक्षक 43 नवनीत पाण्डेय आरक्षक 198 अनिल लोखंडे आरक्षक 715 धनेश्वर यादव आरक्षक 563 होमेश्वर गायकवाड, म.आर. 85 द्रोपती डेहरिया व चालक आरक्षक 670 प्रकाश उईके, का सराहनीय योगदान रहा।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.