घर के झगड़े के बीच महिला ने अपने चार माह के बच्चे को जमीन पर पटका, बच्चे की हो गई मौत। लैलूंगा से सुनील मानिकपुरी की रिर्पोट। लैलूंगा :- पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में निर्दयी माँ और उसकी सगी बहन को गिरफ्तार किया। मामले की जॉच को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विश्वनाथ कुमार पटेल के निर्देशन, परामर्शदाता एस पी आकाश मार्कम एवं धर्मजयगढ़ श्री सिद्धात तिवारी के निर्देश पर पीठाशीन अधिकारी लैलूंगा पर्यवेक्षक राजेश जांगड़े द्वारा सूक्ष्मदर्शीसे जाँच की गई। जाँच के दौरान चिकित्सक से राय ली गई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि साधारण चोट लगने से बच्चे की मौत नहीं हुई है। थाना प्रभारी द्वारा मृतक की मॉ और साथियों से कड़ी पूहताक्ष की गई जिससे यह बात सामने आई की 16 जनवरी की सुबह मृतक की माँ पूजा पैंकरा से उसकी सगी बहन संतोषी पैंकरा के साथ झगड़ा विवाद हुआ इसी विवाद में उलझकर पूजा पैंकरा ने ही अपने चार माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया जिससे की सिर पर गंभीर चोट लगी और मौत हो गई। पुलिस द्वारा साक्ष्यों की जप्ति कर पूजा पैंकरा पति अरविंद पैंकरा और बहन संतोषी पैंकरा निवासी सरईमुड़ा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.