छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें में जिला अध्यक्ष के साथ जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी एवं बलौदा बाजार जिला के सैकड़ों शिवसैनिक हुए सामिल
बलौदाबाजार। जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी ने बताया कि प्रदेश प्रमुख माननीय श्री धनंजय सिंह परिहार जी की हाथों से भगवान श्री विट्ठल देव जी की पुजा अर्चना के बाद प्रभु श्री रामचन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा आगे बढ़ी निलेश मानिकपुरी जी ने आगे बताया कि प्रभु श्री रामचन्द्र जी ने मानव के बीच में अवतार लेकर पिता की आज्ञा और भाई का सम्मान करते हुए सर्व सुविधायुक्त जैसे महल त्याग कर 14 वर्ष तक वन में भटकते रहे और कई समस्याओं के ऊपर विजयी प्राप्त करते हुए जनमानस का उद्धार करते रहे भाई एवं पिता के प्रति जो प्रेम की भावना आज्ञा सम्मान को रखते हुए आदर्श स्थापित किया।
एक तरफ मनुष्य जो की धन संपत्ति के लालच में भाई भाई से दुश्मनी कर रहे हैं और अपने हि रिश्ते बिगाड़ रहे हैं और तो और अपने बच्चों का भविष्य आने वाले पिढ़ी को खराब कर रहे हैं।
शोभायात्रा में शामिल जिला अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव जिला मिडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी जिला उपाध्यक्ष डॉ.एवन टंडन जिला उपाध्यक्ष हिरामणी यदु कसडोल विधानसभा अध्यक्ष सुरज घृतलहरे कसडोल विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश घृतलहरे रामनाथ बंजारे लवन ब्लॉक उपाध्यक्ष भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम किसान सेना जिला अध्यक्ष राजु मानिकपुरी भानु नेताम दिलीप चतुरे आदि शिवसैनिक उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.