लोकेशन - तिल्दा-नेवरा (छत्तीसगढ़)
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.- 8817641714
दिनांक - 04/04/24
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन।
कांग्रेस नेता चरणदास महंत के विवादित बयान से नाराज़ भाजपाइयों ने तिल्दा-नेवरा के दिनदयाल उपाध्याय चौक में प्रदर्शन करते हुए थाना में राज्यपाल के नाम पर ज्ञापंन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
चरणदास महंत पर आरोप है, कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ,प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के चुनावी मंच से छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि, एक संरक्षक चाहिए ,लाठी धरके, मारने वाला चाहिए ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अगर कोई लाठी धरकर खड़ा हो सकता है , तो वह आपका सांसद भुपेश बघेल हो सकता हैं , लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए , जो नरेन्द्र मोदी के मुड फोड़ सके ,वह आदमी चाहिए, और उसे दिन रात तंग करके चीन भेजने वाला हो वह आदमी चाहिये ।इस बयान से छत्तीसगढ़ सहित देश की राजनीति गरमा गया है। इस विवादित बयान से भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है । भाजपाई आंदोलन में उतर आये है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.