राजनांदगांव
परीक्षा के दिनों लो वोल्टेज बिजली बंद से स्कूली बच्चे परेशान।
बिजली बंद से बच्चों की पढ़ाई में सीधा असर।
छुरिया - सड़क चिरचारी क्षेत्र के ग्रामीण बिजली संकट से जूझ रहे हैं।
ग्राम शिकारी महका में लो वोल्टेज की चपेट में ।
वार्ड क्र.8.में बूंद बूंद पानी के लिए तरसते ग्रामीण।
राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम शिकारी महका में पानी की मारामारी से ग्रामीण परेशान है।ग्राम शिकारी महका के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लो वोल्टेज के चलते- वार्ड क्र 8 में पानी की समस्या बहुत ही ज्यादा हो रही है ।
पानी के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने किसी दूसरे गांव टोला 2 किलोमीटर सफर कर पानी लाना पड़ रहा है। ऐन गर्मीयो के दिन गांव में जल संकट गहराया हुआ है। एक हैंडपंप के भरोसे चल रहा है । गांव में पानी का निस्तार ।
ग्रामीणों ने बताया कि हमें इस टोला से उस टोला पानी के लिए जाना पड़ता है ।एक गुंडी पानी के लिए कभी 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। कभी आधा घंटा इंतजार करना पड़ता है तब जाकर एक गुंडी पानी नसीब होता है। पीने के पानी के लिए बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी दस्तक दे चूंकि है। गांव में गर्मी के दिनों पंखा एवं बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं। जिससे पढ़ाई करने वाले बच्चों की परीक्षा चल रही हैं। बिजली के आने जाने लो वोल्टेज की कमी से स्कूली बच्चों के पढ़ाई पर सीधा असर पढ़ रहा है। इधर प्रशासन के जिम्मेदार विधुत विभाग के अधिकारी अपने में मस्त हैं। सुधार की दिशा में सिर्फ अश्वासन मिला। चार माह से गांव में लो वोल्टेज है। यह विधुत विभाग के लाइन मेन देखने तक नहीं आते। गांव में लो वोल्टेज बिजली बंद से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। गांव की महिलाओं ने अपनी दुःख दर्द की बातें बताया । सरपंच श्रीमती मीना कुंजाम ने भी बताया हमारे गांव में पानी टंकी एक होने की वजह से पानी सप्लाई बराबर नहीं हो पाती लो वोल्टेज की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है इसकी शिकायत नजदीकी अधिकारी को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। सिर्फ अश्वासन ही मिल रहा है।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से संतोष सहारें की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.