जिला - जांजगीर चांपा
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट।
सपत ग्रहण
ग्राम पंचायत ससहा में आज मतदाताओं द्वारा सपत ग्रहण किया गया जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण एक जुट हो कर सपत ग्रहण किये वही ग्राम सरपंच प्रतिनिधि ने कहा की लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए यह सपथ लेते हैं की हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निरपच्चा एवं सन्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए बिना डरे होकर धर्म वर्ग जाती समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वचनो में अपने मता अधिकार का प्रयोग करेंगे !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.