एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कामर्स एंड साइंस मे विधि खेल महोत्सव का हुवा आगाज
रतनपुर ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर...... डिपार्टमेंट ऑफ़ लीगल स्टडीस एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर की मेजबानी मे तीन दिवसीय विधि खेल महोत्सव 2024 का शानदार आगाज हुवा इस संबंध मे जानकारी देते महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की विधि खेल महोत्सव 2024 की मेजाबनी 12 से 14 अप्रैल 2024 तक डिपार्टमेंट ऑफ़ लीगल स्टडीज एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस बिलासपुर की मेजाबानी मे क्रिकेट, केरम, शतरंज, क्विज, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मुख्य अतिथि डॉक्टर तरुणधर दिवान परीक्षा नियंत्रक अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉक्टर गिरिराज डारेक्टर जी टी बी ग्रुप ऑफ़ कालेज बिलासपुर,एलसीआईटी स्कूल ऑफ़ फार्मेसी प्राचार्य डॉक्टर श्रुति राठौर,इंजीनिरिंग विभाग उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वालित कर व आसमान मे गुब्बारे छोड़कर खेल का शुभारम्भ किया प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच मेजबान एलसीआईटी कालेज विरुद्ध के आर लॉ कालेज के मध्य खेला गया
जिसमे के आर ला कालेज ने 33 रन से जीत दर्ज किया गया दूसरा मैच गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी विरुद्ध डी पी लॉ कालेज के मध्य खेला गया जिसमे गुरुघासी दास लॉ विभाग की टीम ने 6 विकेट से दर्ज कर जीत के साथ शुरुवात किया यह प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट नियम से खेला जायेगा शनिवर को केरम, 100 मीटर रेस आयोजित किया जायेगा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उपसंस्था प्रमुख, अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय, एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉक्टर अर्चना शुक्ला, उप प्राचार्य अभिनव पाल,लॉ विभाग प्रमुख डॉक्टर अरुण वर्मा, आसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर अर्जुन सिंह चौहान, आसिस्टेंट प्रोफेसर मनीष सिन्हा, आसिस्टेंट प्रोफेसर शुभम नामदेव, आसिस्टेंट प्रोफेसर भूमि शुक्ला,असिस्टेंट प्रोफेसर अंशिका वट्स, आदि का विशेष सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.