मीनाक्षी देवी मंदिर,
मंदिर में केवल हिंदू भक्तों को गर्भगृह में जाने की अनुमति है ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
तमिलनाडु -मीनाक्षि देवी का यह मंदिर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है,यह मंदिर लगभग २५०० साल पुराने मंदिरों में से एक है।
यह मंदिर द्रविड़ वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है ।देवी मीनाक्षी और उनके पति भगवान शिव जी को समर्पित है ।यह मंदिर पूरे भारत वर्ष में लोकप्रिय तीर्थ स्थलों मे शामिल है।
मीनाक्षी देवी मंदिर मदुरई शहर के हृदय स्थल में स्थित है, मंदिर परिसर अपनी जटिल मूर्तिकला और नक्काशीदार स्तंभों के लिए मशहूर है।मंदिर परिसर लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है,मंदिर में 14प्रवेश द्वार है।उनमें चार प्रमुख द्वार है।
मंदिर में पूरे साल भर में अनेक त्यौहार मनाया जाते है। जिनमें मुख्य त्यौहार मीनाक्षी तिरूकल्याणम है,जो मीनाक्षी और भगवान शिव के विवाह के रूप में दस दिनों तक चलता हैं
मीनाक्षी मंदिर में पूरे वर्ष भर भक्तों का आना जाना चलते रहता है,।
मान्यता है कि सच्चे मन से मांगने वाली सभी मनोकामना पूरी होती हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.