हाई स्कूल घिरघोली में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी रिमझिम यादव 86.66 प्रतिशत स्थान के साथ प्रथम रही
खैरागढ छुईखदान गंडई। विगत दिनों कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें हाई स्कूल घिरघोली में परीक्षा परिणाम कुछ इस तरह से रहा । इस वर्ष कुल 55 बच्चे दाखिल रहे जिसमे से एक बच्चे ने परीक्षा ही नही दिलाया ।
कुल 54 बच्चों ने परीक्षा दिलाए जिसका विवरण इस तरह है उत्तीर्ण 26,पूरक 10 और 08 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे।जिसमे भी 14 बच्चे प्रथम,21 बच्चे द्वितीय और 01 बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।जिसमे कुमारी रिमझिम यादव 86.66 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर कुमारी इंद्राणी जंघेल 81.83 प्रतिशत और
तीसरे स्थान पर कुमारी प्रीति जंघेल 79 प्रतिशत के साथ रही।और बेहतर परिणाम आने की आशा थी परंतु शिक्षा सत्र 2023/2024 के बीच में ही प्रभारी प्राचार्य श्री आनंद वाहने सर जी अचानक दिवंगत हो गए जिसके कारण स्टॉप और बच्चों पर गहरा असर हुआ उसके बाद भी वहां पर उपस्थित स्टॉप और बच्चों ने अपने आप को संभाला और बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना तन मन धन लगाकर प्रयास किया जिसका ही यह परिणाम आया है।भविष्य में और बेहतरीन उपलब्धि होगी।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेंद्र डडसेना,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी सुधाकर जी, बी आर सी श्री सतीश श्रीवास्तव जी ,प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील यादव सर जी,संकुल समन्वयक श्री जी आर टंडन सर जी,श्रीमती ज्योति जडेजा,श्रीमती पूजा सिंह,श्रीमती सुनीता सिन्हा, पूर्व विधायक श्री कोमल जंघेल,सरपंच श्री संतोष जंघेल,श्री रोहित जंघेल, श्री भूषण दास मानिकपुरी जी और राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना सहित सभी लोगों ने स्टॉप और बच्चों को बधाई दी और बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.