छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ग्राम पंचायत लाखागढ़ के जल जीवन मिशन की पानी टंकी की जांच एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए आवेदन दिए।
महासमुंद। जल जीवन मिशन धरातल पर दम तोड़ता नजर आ रहा है हर गांव में पानी टंकी का निर्माण हो चुका है लेकिन अब तक नल में पानी आया नहीं है और ग्राम पंचायत लाखागढ़ के निवासी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को इसके संबंध में जांच एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए आवेदन दिए हैं।
ग्राम पंचायत लाखागढ़ पाइपलाइन और टंकी बनाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 104.49 लाख रुपए का खर्च बताया है ठेकेदार के द्वारा कछुए की गति से यह कार्य संपन्न किया गया है लेकिन अब तक हर घर को शुद्ध जल पहुंचने की मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना को बाधित करने में ठेकेदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी ठेकेदार द्वारा निम्नलिखित अनियमिताएं की गई हैं जिसे जांच की आवश्यकता है।
जल जीवन मिशन के सूचना पटल के अनुसार ठेकेदार को 4379 मी पाइपलाइन बिछाना था परंतु ठेकेदार ने लगभग 2800 मी पाइपलाइन बिछाई गई है इस तरह 1579 मीटर की पाइपलाइन की हेरा फेरी की गई है।
पानी टंकी स्तरहीन है गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया अभी से दिन भर में एक चौथाई पानी बह रहा है टंकी से लगभग सात आठ जगह पानी की धार बह रही है ऐसे में पानी टंकी कितने दिन ठीक रहेगा यह विचारनिय विषय है।
टंकी से लगातार सप्लाई वाली पंप पाइप जिसमें छेद है उसे ठेकेदार द्वारा (एम सील)लगाकर बंद किया गया है। पानी टंकी को बाउंड्री वॉल से घेरना है परंतु बाउंड्री वॉल अब तक नहीं बना।
पानी सप्लाई वाला पाइप ठेकेदार ने नीचे स्तर से ऊंचे स्तर की ओर बनाया है और प्रेशर के कारण पाइप जगह-जगह से फट रहा है।
उक्त सभी विषयों पर अगर गंभीरता से जांच किया जाए तो निश्चित ही ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई हो सकता है और ग्राम वासियों ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को आवेदन प्रस्तुत किए हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.