स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
स्व श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस को मुख्य अतिथि के रूप में आए संतोष सिंह (सब इंस्पेक्टर )साईबर सेल जिला महासमुंद, विशिष्ट अतिथि प्रतीक साहेब गुप्ता आर एस ई टी आई महासमुंद की उपस्तिथिऔर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के साव के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एन के प्रधान के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
महाविद्यालय में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मे आए मुख्य अतिथि संतोष सिंह सब इंस्पेक्टर साईबर सेल जिला महासमुंद ने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को साईबर क्राइम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मोबाइल फोन के सोशल मीडिया से होने वाली परेशानी और समस्याओं के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त सर ने गेमिंग ऑनलाइन थ्रेडिंग ,फ्राड ,ठगी इंटरनेट का सदुपयोग मोबाइल हैकिंग की समस्या और इन सभी के माध्यम से होने वाली अपराधिक क्रियाओं के बारे में बताया तथा उनसे बचने के बारे में बताया।इसके पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए गुप्ता सर आर एस ई टी आई महासमुंद ने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत वित्तीय जोखिमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बताया की वित्तीय जोखिम होता क्या है इसमें किस प्रकार से कार्य किया जाता है इसके अतिरिक्त वित्तीय जोखिमों के आधार पर लोन लेने के प्रकरण की जानकारी दी साथ ही साथ वित्तीय क्षेत्र में जोखिम लेना चाहिए या नहीं और यदि लिया जाए तो उसका उचित आकलन कर मध्यम जोखिम लिया जाए इस प्रकार से पीपीटी और चार्ट के माध्यम से वित्तीय जोखिम के बारे में बताया गया।इसके पश्चात कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के द्वितीय सत्र मे आए रिसोर्स पर्सन के रूप में नंदिप प्रधान (एक्सिस बैंक ब्रांच मैनेजर बसना )ने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को बैंक से संबंधित सभी बैंकिंग कार्यों की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।इस दौरान वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के संचालन हेतु पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सहायक दीपक कुमार साहू और सुमित पटेल तथा महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राए और कॉलेज के सभी स्टाप उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.