राजनांदगांव
विजुअल पुलिसिंग के तहत् कोतवाली पुलिस ने निकाला संध्या पैदल मार्च ।
शहर के चप्पे-चप्पे में किया गया पैदल पेट्रोलिंग।
संदेहियों से की गई पूछताछ आसामाजिक तत्वों पर की जायेगी कार्यवाही।
आउटर एरिया में भी गश्त पार्टी द्वारा भ्रमण कर आसामाजिक तत्वों/नसेडियों को किया गया चेक।
पैदल गश्त हेतु रक्षित केन्द्र से दिया गया अतिरिक्त बल।
दिनांक 31.05.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली श्री एमन साहू एवं रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कसेर के साथ थाना कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र के बल के साथ लखोली से पैदल पेट्रोलिंग प्रारंभ कर लखोली नाका चौक, कन्हारपुरी, भरकापारा चौक, पुराना बस स्टेण्ड, तिरंगा चौक, भारतमाता चौक, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, महावीर चौक, मालधक्का, रेल्वे स्टशन होते हुए कोतवाली में पैदल पेट्रोलिंग समाप्त हुआ। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई, अनावश्यक रूप से आउटर सुनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई, शहर के बीच गली मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, तेज रफतार मोटरसायकल से घूमते आवारागर्दी करते लड़कों व असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई। शहर में पैदल गस्त करते पुलिस को देख कर आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.