जोयुधाराम केवट लापता।
जांजगीर चांपा। एक बुजुर्ग, जिसका नाम जोयुधाराम केवट है, उम्र 70 वर्ष, रंग गोरा, कद 6 फीट 2 इंच है। ये बुजुर्ग, सुबह अपने घर उदेबंद , से तारीख 24/05/2024 को सुबह 9 घर से निकला था । लेकिन तब से वापस नहीं लौटा। लाल रंग की शर्ट और काले रंग का धोती पहने हुए है। जिस किसी भी सज्जन को उक्त बुजुर्ग के विषय में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत नीचे दिए गए फोन नंबरों या नीचे दिये पते पर सूचना दें, या चांपा थाने में सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा।
प्रकाश केवट
उदेबंद पीथमपुर चांपा
मोबाइल नं. - 9926712411
9669139493
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.