बसना बंसुला के ग्रामीणों ने रामायण कथा का किया रसपान
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना। ग्राम बंसुला में भव्य तीन दिवसीय रामायण कथा का आयोजन किया गया। विगत 50-60 सालों से ग्राम बंसुला में रामायण कथा का हर साल आयोजन होता है। इस परंपरा को अभी बंसुला के युवा पीढ़ी ने सम्हाल रखा है, और सफल आयोजन के लिए युवा टीम तन -मन -धन से समर्पित रहते हैं। पूर्व जनपद सदस्य एवम सरपंच प्रतिनिधि ने संवाद दाता से चर्चा में बताया कि बंसुला के प्रत्येक परिवार रामायण कथा को लेकर उत्साहित रहते हैं और कार्यक्रम में सब बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, भगवान श्री राम चन्द्र के अमृत मय कथा का श्रवण पान कर जीवन धन धान्य हो गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, एवम हमारे युवा साथियों की टीम लगातार काम करती है। कार्यक्रम में दूर दूर से मानस परिवार को बुलाया जाता है। जिसमें शारदा मानस परिवार छुई खदान, अन्नपूर्णा मानस परिवार तिल्दा नेवरा, रागिनी मानस परिवार जांजगीर चांपा, श्री राम जानकी मानस परिवार रायगढ़ इत्यादि की टीमों ने प्रमुखता से भाग लिया। भाजपा मंडल मंत्री नरेन्द्र यादव ने रामायण कथा के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया और कहा कि अपने सांस्कृतिक विरासत को बचाने हेतु युवा आगे आएं और आपसी प्रेम, सहयोग से ग्राम विकास के साथ धार्मिक एवम सांस्कृतिक विकास में भागीदार बनें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.