तहसीलदार की उपस्थिति में नगर पंचायत ने ढहाया अवैध कब्जा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना नगर में विगत दो दिनों से प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि माननीय एनजीटी गाइड लाइन के अनुसार नगर पंचायत बसना के द्वारा श्री राम जानकी मंदिर तलाब किनारे बसे व्यवसायिक दुकानों को हटाने कुछ दिनों पुर्व नोटिस जारी किया था,जिन लोगों ने नोटिस लेने से इनकार किया उनके दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था।
अवैध अतिक्रमण को हटाने पहले दिन प्रशासन जब बुलडोजर लेकर पहुंची थी तब राजस्व विभाग की ओर से बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू प्रमुखता रुप से नोंक झोंक होंने के बाद भी मौके पर मौजूद थे तथा कानून व्यवस्था को सामान्य रखने में उनकी अहम भूमिका रही।
जब प्रशासन ने बुलडोजर चलाना प्रारम्भ किया तब उन्हें हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा,कुछ दुकानदार दुकान खाली नहीं कर पाए थे वहीं कुछ आवसीय मकानों की भी यही स्थिति थी मौके पर मौजूद पुलिस बल सशांक पौराणिक के साथ तथा,नगर पंचायत की पूरी टीम सीएमओ सूरज सिदार एवं बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में राजस्व विभाग का पूरा अमला मोर्चा संभाले नजर आया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.