मोहला तहसील परिसर में न पीने का पानी न बैठने के लिये छाया...
पेड तले हो रहा कार्य
तहसील कार्यालय में शुक्रवार, को भारी भीड़ होती है,
क्योंकि उस दिन मोहला का साप्ताहिक बाजार रहता हैव जमीन रजिस्ट्री मंगलवार ,गुरूवार कार्य भी होता है। ग्रामीण किसान 15 से 20 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक के किसान जमीन संबंधित कार्य निपटाने आते हैं इसे और भी अधिक चुनौती बना देती है भीषण गर्मी, जब तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच होता है
गांव के दूरदराज इलाकों से आए किसान और ग्रामीण जमीन संबंधित कार्यों के लिए तहसील कार्यालय आते हैं। परंतु, पेयजल की सुविधा की अभाव के कारण ग्रामीण किसानों को असहाय महसूस होता है।
कुछ लोग पानी की तलाश में पानी पाउच या पानी की बोतलें खरीदकर पीने के लिए धूप के तले भटकते रहते हैं। ग्रामीणों ने सही पेयजल की व्यवस्था की मांग की है, जो कि अत्यंत आवश्यक है।
ग्रामीणों ने बताया कि तहसील कार्यालय मोहला मे जमीन कार्य से आए हैं 4 घंटे हो रहें है बहुत तेज धूप है पानी की व्यस्था नहीं है पानी बोतल खरीदकर पी रहे हैं।
किसानो ने बताया कि भारी प्यास लगने पर तहसील कर्मचारियो से पानी मांगने पर बाहर से पानी पीकर आने की बात कही व सामने बोरिंग की जगह बतायी।
"अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला हेमन्त भुआर्य से पानी की समास्या के बारे मे ध्यान आकर्षण कराया गया तो उन्होने बताया कि,एक से दो दिनों में शीतल पानी पेय हेतु मटकी की व्यस्था करायी जा रही है। ठंडी पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर फ्रीजर लगाया जावेगा।
ग्रामीण, किसान अपने आप को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ठगा सा महसूस करने की बात बताई है
मांग किए पीने की पानी, बैठने हेतु छाया, पंखा आदि की समुचित व्यस्था किया जावे। भीषण गर्मी से राहत दिलवाने की बेहतर व्यवस्था की जावे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.