जिला सिवनी मध्यप्रदेश
3 जून से 8 जून के मध्य आयोजित होगी.. 5वी एवं 8वीं की पुनः परीक्षा
सी एन आई न्यूज
शिवनी 30 मई 2024 - राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल म.प्र. के पत्र क. 2032 दिनांक 03.05.2024 के अनुसार प्रदेश के समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओ एवं मदरसो मे अध्ध्यनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 के परिणाम की घोषणा उपरांत न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त नही करने वाले एवं मुख्य परीक्षा मे अनुपस्थित परीक्षार्थियों को विशेष कक्षाओ के माध्यम से अतिरिक्त शिक्षण प्रदान कर पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश एवं जारी समय सारणी अनुसार पुनः परीक्षा का आयोजन जिले के 80 जनशिक्षा केन्द्रो मे दिनांक 03 जून से 08 जून 2024 तक प्रातः 9:00 से 11:30 तक किया जावेगा। पुनः परीक्षा मे जिले के कक्षा 5 वी के 1884 एवं कक्षा 8 वी के 3840 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षार्थियों की पुनः परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु बीआरसीसी के माध्यम से संबधित संस्था के शिक्षको को निर्देशित किया गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के द्वारा समस्त 80 परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष के आदेश जारी किये जा चुके है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया ख़ास की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.