हरि सकीर्तन अष्टप्रहरी नाम महायज्ञ का आयोजन कायतपाली में
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
हरि सकीर्तन अष्टप्रहरी नाम महायज्ञ का आयोजन ग्राम कायतपाली में रखा गया है।जिसका कलश स्थापना एवं नाम उच्चारण दिनांक 25/05/24 दिन शनिवार एवं यज्ञ पूर्णाहुति समापन,बैठकी एवं महाप्रसाद दिनांक 26/05/24 को होगा जिसमें आत्मीय स्वजन परिवार सहित पधार कर भक्ति सरोवर में अवगाहन कर पुण्य का भागी बने ये महायज्ञ लग भग 20 वर्ष लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर बहुत दूर दूर से भक्त गण आते हैं और पुण्य का भागी बनते हैं भगवान श्री कृष्ण एवं भगवान श्री राम के भक्ती रूपी अमृत मय कथा का श्रवण पान कर अपने जीवन धन्य बनाते हैं। जिसमें मुख्य रूप भगवान श्री कृष्ण एवं भगवान श्री राम के भजन एवं कथा सुनाने वाले आमंत्रित दल, जय मां पूर्णमासी महिला कीर्तन मंडली कायतपाली छ.ग., राधा माधव महिला कीर्तन मंडली अंकोरी छ.ग., राधा माधव कीर्तन मंडली पुरुष पिपलीपाली, जय मां शारदा महिला कीर्तन मंडली मोहका, जय जगन्नाथ कीर्तन मंडली पुरुष देवरी (डीपापारा), महिला कीर्तन मंडली गड़फुलझर।अध्यक्ष दुतियालाल सिधार बसंत यादव पंचु सिधार डिगांमर सिधार हेमसागर यादवगुणमणी पारेसर परदेशी यादव मुनीराम यादव जमुना बाई चंदृशेखर सिधार संतलाल समारी पारेस्वर आदि उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.