दो वाहनों से कुल 100 किलो ग्राम गांजा जप्त
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 06/06/2024 को हमराह स्टाफ के अपराध पतासाजी एवं देहात भ्रमण पर कोमाखान, लुकूपाली की ओर रवाना हुआ था जैसे ही ग्राम कोमाखान पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि जरिए मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति अलग-अलग एक सफेद स्वीप्ट कार क्रमांक MP 19 CC 7340 एवं एक सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर कार मे अवैध रूप से गाजा रखकर विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य की ओर से आ रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ के नर्रा नाका में घेराबंदी करते खड़े थे देखे कि 02 व्यक्ति अलग-अलग एक सफेद रंग स्वीप्ट कार क्रमांक MP 19 CC 7340 एवं एक सफ़ेद रंग स्वीप्ट डिजायर कार तेज चलाते हुए आग पीछे आ रही थी जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहों के घेराबंदी कर रोकने की कोशिश किया जो नहीं रुका और अपनी कार को अधिक तेज भगाने लगा जिसे शासकीय अधिग्रहित स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 04 PG 3515 से पीछा किये दोनों कार तेज गति होने से स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर नर्रा राटापाली मोड़ के पास खेत में जा गिरा एवं स्वीप्ट कार क्रमांक MP 19 CC 7340 नर्रा -राटापाली मोड़ के पास बेर पेड़ से टकरा गया एवं दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया! दोनों वाहन कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन का चाबी लेकर फरार हो गए। स्वीप्ट कार MP 19 CC 7340 कि तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में रखे 20 पैकेट एवं 10 पैकेट ड्राइवर सीट के पीछे खाली जगह में कुल 30 पैकेट खाकी रंग के प्लास्टिक से टेप किया हुआ मादक पदार्थ गाजा एवं स्वीप्ट डिजायर कार के पीछे डिक्की के अंदर 20 पैकेट खाकी रंग के प्लास्टिक से टेप किया हुआ मादक पदार्थ कुल वजनी 100 किलोग्राम कीमती 1500000 रूपये एवं सफेद रंग का स्विफ्ट कार क्रमांक पुरानी इस्तेमाली MP 19 CC 7340 कीमती 800000 रूपये व एक सफेद रंग पुरानी इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार MA 3 FKEB 2500201180 इंजन नंबर D13A1285164 कीमती 250000 रूपये एवं 01 टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 5000 रूपये कुल जुमला रकम 2555000 रूपये को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोमाखान मे अपराध क्रमांक धारा 20(b) NDPS Act तहत् कार्यवाही कर फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.