ट्रेन में 13.446 किलो गाँजा बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया द्वारा जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द
पोस्ट गोंदिया व एस्कॉर्ट पार्टी
दिनांक- 03.06.24
गोंदिया महाराष्ट्र। ट्रेन एस्कॉर्टिंग के दौरान 'ऑपेरशन नारकोस' के तहत दिनांक 02.06.24 को ट्रेन स्कार्टिंग पार्टी द्वारा ट्रेन संख्या 22847 के कोच नंबर B -2 से 2,,68940/- रुपये मूल्य का 13.446 किलो गाँजा बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया द्वारा जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द करने व जीआरपी गोंदिया द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक-0113/24, धारा 8(c), 20(b)(ii)(B) NDPS Act के तहत दर्ज करने के संबंध में ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
उपरोक्त विषय के संबंध में सादर अवगत कराना चाहता हूँ कि, दिनांक 02.06.24 को मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी मे रेसुब चौकी कामठी के उपनिरीक्षक विजय भालेकर व बल सदस्यों द्वारा ट्रेन एस्कॉर्टिंग ड्यूटी के दौरान रेल मे अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष निगरानी एवं चेकिंग करते हुए ऑपेरशन नारकोस चलाया जा रहा था । उक्त चेकिंग में दरेकसा- सालेकसा के बीच ट्रेन संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच नंबर ECOR-223934/C बी-2 की चेकिंग के दौरान सीट नंबर 63, 64 के सामने एक मोरपंखी रंग की ट्रॉली बैग लावारिस हालत में बरामद हुई । उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया गया । एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा कार्यरत टीटीई के समक्ष बैैग खोलकर देखने पर उसमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए कुल 07 पैकेट मिले जिसमे गाँजा भरा हुआ था । उक्त गाडी के समय 22.00 बजे गोंदिया स्टेशन प्लेटफाॅर्म क्र. 03 पर आने पर बल सदस्यों द्वारा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुए बैग को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया में कार्यरत अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया। रात्र अधिक होने के कारण दिनांक 03.06.24 को पोस्ट प्रभारी गोंदिया के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सी.के.पी. टेंभुर्णिकर द्वारा, अपर तहसीलदार गोंदिया व उपस्थित पंचो के समक्ष नियमानुसार कार्यवाही की गई । नियमों का पालन करते हुए बैग व बंडलों को आगे कानूनी कार्यवाही हेतु दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया जहाँ विषयांकित मामला दर्ज कर उसकी जॉंच शुरू कर दी गई है । बरामद किये गए गाँजे का कुल वजन 13.446 किलो है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2,68,940/- रुपये है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.