जिला सिवनी मध्यप्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,14 मजदूर हुए घायल
सी एन आई न्यूज
सिवनी / जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दूर छपारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को दोपहर के समय आसमानी बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए दो मजदूरों की मौत हो गई एवं 14 घायल है जिनका स्वास्थ्य केंद्र छपारा में उपचार जारी है। दोपहर लगभग दो बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज हवा के साथ बादलों के बीच बिजली की चमक व गड़गड़ाहट शुरू हो गई इसी दौरान छपारा से 7 किलोमीटर दूर ग्राम माल्हनवाडा के पास गाड़ाघाट में खेतों से मुंगफली निकालने का कार्य कर रहे 35 मजदूर एक पीपल के पेड़ के समीप खड़े हुए थे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से एक महिला और एक पुरुष मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुए 14 मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र छपारा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 11 वर्षीय बालक व अन्य सभी महिलाएं हैं।
बताया गया कि 35 मजदूर खेत से मूंगफली निकालने(खुदाई) के कार्य में लगे हुए थे इसी दौरान अचानक मौसम के बदलने और तेज हवा के साथ बिजली कृषि कार्य में जुटे मजदूरों के समीप एक पीपल के पेड़ पर गिरी जिसकी चपेट में आने से संतु बमनीया पिता सुखराम बमनीया 32 वर्ष ग्राम घोंटी थाना बंडोल निवासी और श्रीमती राधा डहेरिया पति दिलिप डहेरिया 26 वर्ष ग्राम हरई थाना छपारा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंक सरयाम पिता जगदीश सरयाम 11 वर्ष ग्राम खुर्सीपार ,लालवती भलावी पति बंशीलाल भलावी 35 वर्ष ग्राम जूनापानी, गंसा कूडोपा पति नेमी कूडोपा 70 वर्ष ग्राम हरई बसंत बाई कूडोपा पति परसराम कूडोपा ग्राम हरई , मनीषा यादव पिता सेजयराम यादव 18 वर्ष खुर्सीपार , माया पटेल पति बलराम पटेल 18 वर्ष खुर्सीपार, अर्चना कुरलोचिया पति नौमी कुरलोचिया 32 वर्ष हरई, कन्याकुमारी बमनीया पति संतु बमनीया 28 वर्ष ग्राम हरई, निशा सरयाम पति जगदीश सरयाम 28 वर्ष ग्राम खुर्सीपार,सीमा डहेरिया पति नंदकिशोर डहेरिया 29 वर्ष ग्राम खुर्सीपार , दुलारी धुर्वे पति श्याम सिंग 38 वर्ष ग्राम खुर्सीपार, अभिलाषा डहेरिया पिता लक्ष्मण डहेरिया 19 वर्ष ग्राम हरई, सरस्वती डहेरिया पति संतकुमार डहेरिया 40 वर्ष ग्राम हरई और शांति डहेरिया पति लक्ष्क्षी डहेरिया 35 वर्ष ग्राम हरई निवासी घायल हो गए जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छ्पारा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। मृतक दोनों मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.