थाना पंडरिया जिला कबीरधाम
पडरिया पुलिस की कार्यवाही।
दो महिला महुआ शराब बिक्री करते पकडे गये।
दो अलग अलग प्रकरणों में 16 ब्लक लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 01-06-24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 13 बैरागपारा पंडरिया में महिलाओ द्वारा अपने घर के सामने अवैध रूप से हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रख कर बिक्री कर रहे हैं कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर मुखबीर की सूचना के आधार पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपीया -
1. *चित्ररेखा लहरे पति करन लहरे उम्र 30 वर्ष साकिन कुकदूर चरोड शनि मंदिर के सामने वार्ड नं.13 बैरागपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम* को पकडा गया आरोपीया के *कब्जे से 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब* कीमती रकम 960/-रूपये बरामद हुआ, आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर भेजा गया जेल ।
2. *एक अन्य प्रकरण में अमरौतिन बर्मन पति सचिन बर्मन उम्र 28 वर्ष साकिन बैरागपारा वार्ड नं.13 थाना पंडरिया जिला कबीरधाम* को पकडा गया आरोपी के *कब्जे से 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब* कीमती रकम 960/-रूपये बरामद हुआ, आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कार्यवाही कर भेजा गया जेल ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि मानिक सिंहा ,सउनि मोहन लाल खुंटे आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी,शैलन्द्र राजपुत, राजू चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर,आकाश भोई,बेचैन यादव, मआर.रत्नी मरावी,शकुनतला मरकाम का विशेष योगदान रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.