पुलिस चौकी संबलपुर के दो मामलों में हत्या करने की नियत से हमला कर गंभीर चोट पहुचाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
रंजीत बंजारे CNI न्यूज़ बेमेतरा-: जिले संबलपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 4 जून को प्रार्थी लखन लाल कोशले उम्र 37 साल निवासी मुडपार पुलिस चौकी संबलपुर, थाना नवागढ जिला बेमेतरा द्वारा अपने जमीन का हिस्सा बटवारा कर घर बनाने जगह जमीन को नाप रहे थे
कि आरोपियों द्वारा हमारी जमीन तरफ बडाकर नाप रहे हो कहकर एक राय होकर गंदी-गंदी गाली गलौच कर हत्या करने की नियत से आरोपी नारायण के द्वारा धारदार लोहे की टंगिया से हत्या करने की नियत से हमला करना एवं मेकरू महिलांग व अन्य के द्वारा डंडे से मारपीट करना जिससे मुतर्जर डीवल कोशल के सिर में गंभीर चोट,
मुतर्जर मत्ते कोशले के सिर बाया हाथ में, एवं प्रार्थी लखनलाल कोशले का सिर में चोट आया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 294, 323, 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सउनि रेशम लाल भास्कर एवं चौकी स्टॉफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी *1* नारायण महिलांग पिता मेकरू उम्र 30 साल *2* मेकरू महिलांग पिता स्व. रमचंदी महिलांग उम्र 65 साल साकिनान मुडपार, पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा, *3* लखन कोशले पिता डीवल दास कोशले उम्र 37 साल, *4* मत्तेराम कोशले पिता डीवर कोशले उम्र 33 साल, *5* डीवल कोशले पिता स्व. सोनूराम कोशले उम्र 55 साल साकिनान मुडपार पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा एवं एक अन्य के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 02.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, आरक्षक भुषण राजपूत, मनोज यादव, धनंजय राजपूत एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.