हनुमत महायज्ञ एवं भागवत कथा का भव्य आयोजन - संस्कारधानी राजनांदगांव
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
संस्कारधानी राजनंदगांव:- छत्तीसगढ़ की पावन धरा धाम संस्कारधानी राजनांदगांव में गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष में एवं छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि जनकल्याण अर्थ 13 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक श्री हनुमत महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे देश के जाने-माने संत बर्फानी दादा आश्रम पाताल भैरवी मंदिर राजनांदगांव में आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन बाल योगी बाल ब्रह्मचारी सर्वदली गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत श्री राम शिरोमणि दास जी महाराज ने बताया कि आयोजन सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की कल्याण की कामना के लिए आयोजित किया गया है, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के जाने-माने संतों का यहां आगमन होगा महामंडलेश्वर स्वामी गोविंद दास जी महाराज के सानिध्य में यह दिव्या आयोजन संपन्न होने जा रहा है संत श्री राम शिरोमणि दास जी ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति देकर धर्म का लाभ प्राप्तकरें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.