धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत परिवहन,माफियाओं के दबाव में काम करती है पुलिस विभाग
किया अपने ही आरक्षक को लाइन अटैच
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बेलगहना... अवैध रेत परिवहन और माफियाराज यह किस्सा कहानी नहीं बल्कि हकीकत है यह काम हो रहा बेलगहना चौकी क्षेत्र में बेलगहना से लगे रतखंडी रेत घाट का ठेका हुआ है जहां से रायल्टी पर रेत ले जाया जा सकता है किंतु इन दिनों कोंचरा, ढ़ोल मौहा, सोनपुरी, रिगरीगा, कुरुवार, करवा, टेंगन माड़ा, खोंगसरा तक अरपा से रात में अवैध रेत खनन का काम जारी है इस संबंध में बकायदा रेत घाट जाकर रायल्टी संबंध में पूछे जाने पर बताया गया की इन क्षेत्रों के ट्रेक्टर रातखंडी रेत घाट से रेत ही नहीं ले जाते जबकि रात्रि में इन क्षेत्रों के ट्रेक्टर अवैध रूप से लगातार रेत का परिवहन कर रहे हैं... हाल ही में बेलगहना पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के मामले में बेलगहना पुलिस द्वारा बिटकुली चौक के पास ट्रेक्टर जब्त कर कार्यवाही करते हुए मामला खनिज विभाग के सुपुर्द किया। मामले में अपना बचाव कर पाने में खुद को असक्षम पाते हुए ट्रेक्टर मालिक ने पुलिस महानिरीक्षक को मामले में अवैध रूप से उगाही की शिकायत की जिस पर आरक्षक को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया जबकि कार्यवाही चौकी प्रभारी बेलगहना के निर्देश पर की गई थी, इन सब बातों पर बिना कोई जाँच किये आरक्षक को सीधे लाइन अटैच कर पुलिस विभाग अवैध रेत कारोबारियों को बढ़ावा दे रही है....इस मामले में कार्यवाही हुआ है तो अकेले आरक्षक के खिलाफ क्यों,, और अगर उक्त मामले में विधिवत कार्यवाही हुआ है तो पुलिस आरक्षक के खिलाफ कार्यवाही छोड़ कर इस बात की भी जानकारी जुटानी चाहिए की अपने घरेलू उपयोग के लिए दिन के उजाले को छोड़ रात्रि में रेत परिवहन क्यों किया जा रहा था। साथ ही ज़ब कार्यवाही चौकी प्रभारी के निर्देश पर हुई तो उपस्थित पूरी टीम पर कार्यवाही क्यों नहीं।
पूरे मामले में सुलझे बिना उलझा हुआ कार्यवाही शायद पुलिस विभाग ही कर सकती है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.