Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 7, 2024

जर्जर सड़कों की घटिया रिपेयरिंग:बारिश होते ही गड्‌ढों में तब्दील, विभाग ने पैच वर्क पर लाखो किए खर्च सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे,आम लोग परेशान।

 जर्जर सड़कों की घटिया रिपेयरिंग:बारिश होते ही गड्‌ढों में तब्दील, विभाग ने पैच वर्क पर लाखो किए खर्च




सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे,आम लोग परेशान।


बिलासपुर - कोटा से पंडरा पथरा आने वाली सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। एक ही बारिश ने घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है।



सड़कों का पैच रिपेयरिंग के बाद गड्‌ढों में तब्दील सड़कों को तत्काल भरने की जरूरत है। जर्जर सड़कों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हद तो ये है कि 1 से 2 महीने पहले जिन सड़कों की पैच रिपेयरिंग कराई गई थी, उनमें फिर से बड़े-बड़े गड्‌ढे हो चुके हैं।




घटिया रिपेयरिंग का खामियाजा भुगत रहे लोग

Pmgsy ने इस बार पैच रिपेयरिंग में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए टेंडर में सालो परफॉर्मेंस गारंटी की शर्त जु़ड़वाई। इसके बावजूद घटिया रिपेयरिंग की गई,जो कई जगहों पर उखड़ चुकी है। 16 किमी लंबी बननी है सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा की जा रही गड़बड़ी,अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


गड्ढों में तब्दील हुई कई सड़क

सबसे व्यस्त पंडरा पथरा से राममंदिर चौक तक की सड़क कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसकी रिपेयरिंग पिछले महीने ही कराई गई थी। इसी तरह नावागांव स्कूल रोड पर कुछ स्थानों पर कराए गए पैच वर्क उखड़ गए हैं। बता दें कि Pmgsy ने सड़कों की पैच रिपेयरिंग के लिए लाखो का टेंडर वर्क ऑर्डर जारी किया था। अफसरों का दावा है कि 80 फीसदी पैच रिपेयरिंग की जा चुकी है। शेष 20 फीसदी काम बारिश खत्म होने के बाद कराया जाएगा।


हाईकोर्ट ने 2 साल पहले दिया था सड़कों की मरम्मत का आदेश

साल 2021-22 में सड़कों की रिपेयरिंग पर हाईकोर्ट के आदेश, सड़कों की जर्जर हालत पर प्रकाशित की खबर और शासन के प्रारंभिक रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश की सड़कों की हालत खराब होने की बात करते हुए एक नई याचिका रजिस्टर करवाई। सड़कों के सुधार की मांग को लेकर हिमांक सलूजा की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रदेश भर की सड़कों के सुधार आदेश दिए थे, इसके बावजूद सभी सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad