किरवाई ग्राम मे सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा,पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा नेवरा - किरवाई में सैकड़ो सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु, सुखद वैवाहिक जीवन के लिए उपवास रख वट सावित्री पूजा की। सुहागिनों ने अहले सुबह से ही नए वस्त्र, आभूषण व चुनरी ओढ़ सोलह श्रृंगार से सुसज्जित होकर विधि-विधान से वट वृक्ष (बरगद वृक्ष) की पूजा के लिए जुट गई थी। वृक्ष की परिक्रमा कर रक्षा सूत्र धागा बांधते हुए पति की लंबी आयु की कामना की। वहीं वट वृक्ष के नीचे सावित्री सत्यवान की कथा सुन अपने अखंड सौभाग्य व सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। सुहागिनों ने बताया कि इस पूजा में बांस के बने पंखे जिसे बेंना कहा जाता है जिससे वट वृक्ष को हवा दिया जाता है और पति की लंबी आयु की कामना करते हैं। वही इस व्रत करने वाली व्रती पति को पैर धोकर व पंखे से हवा देकर प्रसाद ग्रहण कराते है एंव दान करने की भी कहीं कहीं परंपरा है, जिससे जीवन में शीतलता प्रदान हो। वट सावित्री पूजा मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सावित्री की अल्पआयु पति सत्यवान से विवाह हुई थी जिसने इस व्रत को करके यमराज से अपने पति की लंबी आयु प्राप्त
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.