Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, June 3, 2024

अवैध कब्जे के नाम पर पंचायत और तहसीलदार ने दलित का झोपड़ी तोडकर किया बेदखल, वहीं रसूखदार पर मेहरबान

 अवैध कब्जे के नाम पर पंचायत और तहसीलदार ने दलित का झोपड़ी तोडकर  किया बेदखल, वहीं रसूखदार पर मेहरबान




कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 

_____________________

 बसना राजस्व के उप तहसील भंवरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पलसापाली के झारबंद निवासी सफ़ेद लाल जाति गाड़ा (अ जा) ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया है कि, पती पत्नी और उनके4 बच्चों सहित कुल 6 परिवार है ।

ग्राम झारबंद  मे

खसरा नंबर 340 पर 0.08 हेक्टेयर भूमि के टुकडे पर पूर्वजों ने झोपड़ी बनाकर

पहले जीवन यापन कर रहे थे ।

 लेकिन गाँव के ही डमरू लाल चौधरी ने 2012 मे

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है

बताकर राजस्व विभाग से अवैध कब्जा हटाने

की शिकायत कर मांग किया और पंचायत

और राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे से झोपड़ी को हटाकर उस जगह को शासकीय कार्य के लिए सुरक्षित रहेगा बताकर पंचायत प्रस्ताव करा लिया गया था।

 लेकिन अब खसरा नंबर 340 की उसी जमीन पर स्वयं शिकायत कर्ता डमरू लाल चौधरी द्वारा

एल लम्बा चौड़ा मकान निर्माण कर लिया है।


लेकिन इस शिकायत पर राजस्व विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिसकी शिकायत सफ़ेद लाल जाति-गाड़ा (अ जा) ने कलेक्टर और राजस्व विभाग से की है। सफ़ेद लाल ने बताया कि, हमारे पूर्वजों ने खसरा नंबर 340, के 0.08 हेक्टेयर भूमि के तुकडे पर कब्जा करके झोपड़ी बनाकर रह रहे थे । लेकिन 2012 मे डमरू लाल चौधरी ने राजस्व विभाग को शिकायत कर उस गरीब के सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग किया।

इसी बीच 2014 मे तहसीलदार बसना ने 300 रु का अर्थ दंड लगाकर सफ़ेद लाल को बेदखल भी किया और ग्राम पंचायत द्वारा खसरा नंबर 340 की उक्त भूमि 

को शासकीय कार्यों के लिए संरक्षित कर

पंचायत प्रस्ताव कर दिया गया।

लेकिन अब उसी  शासकीय जमीन पर डमरू लाल चौधरी ने स्वयं कब्जा कर लिया है ।

 अब  कार्यवाही नहीं होते देख सफ़ेद लाल ने इसकी शिकायत दोबारा राजस्व विभाग से कर दिया है, और जाँच भी सुरु हो गई है।शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि, डमरू  लाल चौधरी का परिवार दो-दो शासकीय सेवा मे पदस्थ हैं। 

 और शासकीय सेवक परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है ।उन्होंने बताया  कि, लगभग

3 माह पहले ही अवैध कब्जा कर मकान बना

दिया गया है ,जबकी डमरू लाल चौधरी परिवार के खुद की 4 से 5 एकड़ जमीने है उनकी पत्नी

मितानिन और भाई रोजगार सहायक के पद पर शासकीय सेवक है।


 मामले मे पलसापाली पटवारी भोगसिंग जगत से दूरभाष के माध्यम से चर्चा करने पर बताया कि, 

____________________

आर आई और मेरे द्वारा जाँच कर प्रतिवेदन भेज दिया गया है। डमरू लाल सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया है ।

कुछ हिस्सा आबादी है और कुछ हिस्सा घास भूमि है, खसरा नंबर 340 को सासकीय कार्यों के लिए पंचायत प्रस्ताव कर सुरक्षित रखा गया है इस बात की जानकरी मुझे नहीं है जाँच के दौरान लोग नहीं आते इसलिए पता नहीं चला..


हल्का पटवारी 

भोगसिंह जगत

झारबंद(भंवरपुर)

____________________

खसरा नंबर 340को शासकीय कार्यों के लिए सुरक्षित रखा गया था,, जिसको  डमरू लाल चौधरी  द्वारा कब्जा कर लिया है ।


 सरपंच

तिलक नायक

 पलसापाली

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad