जिला सिवनी मध्यप्रदेश
दुकान से सड़क तक फैले अतिक्रमण हटाने कार्रवाई शुरु
कपड़ा मार्केट चमरा नाला के आगे से कार्रवाई का इंतजार
सी एन आई न्यूज
सिवनी/छपारा। हाशिम खान। नगर परिषद छ्पारा दलबल के साथ सुबह 8:00 बजे से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गेट से लेकर शंकर मडिया तक हटाने की कार्रवाई शुरू की है।
इसके पहले नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड के यात्रा प्रतिक्षालयों के नजदीक फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई थी इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा से लेकर पुराना पुलिस थाना तक लोगों ने दुकान से लेकर सड़क तक अतिक्रमण कर रखा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर लोगों में लगातार आक्रोश देखा जा रहा था जिसको देखते हुए नगर परिषद में एक्शन में आकर गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है।
इस दौरान नगर परिषद के उपयंत्री दीपक उईक और नगर परिषद का अमला पुलिस बल भी मौजूद. नगर परिषद के सीईओ ने बताया कि पूर्व में ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी उनके द्वारा स्वयं से ही अतिक्रमण सड़क तक जो फैला रखे हैं उसको हटा लिया जाए नहीं तो परिषद के द्वारा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी. जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है वही इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है वहीं कई दुकानदार स्वयं से ही अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं वहीं इस कार्यवाही के बाद एक सवाल जरूर उठ रहा है क्या चमरा नाला से लेकर कपड़ा मार्केट दुकानदारों के द्वारा पार्किंग की जगह नहीं रखी गई है जिस वजह से आए दिन मुख्य बाजार के एसबीआई बैंक के सामने तक जाम की स्थिति बने रहती है
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.