पिथौरा में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर
पिथौरा -मारवाड़ी युवा मंच पिथौरा के तत्वाधान में अग्रसेन भवन में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन शुक्रवार 28 जून को आयोजित किया गया है आजोयक समिति के मनीष अग्रवाल ने बताया कि केंशर के प्रकार फेफड़ो का कैंसर मुँह का कैंसर पेट का कैंसर स्तन कैंसर सर्वाइकल कैंसर व कोलोरेक्टर कैंसर की जाँच विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल विशेष अतिथि शंकर अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनूप अग्रवाल सहित उपस्थित अतिथियो द्वारा पूजा अर्चना कर किया जाएगा ।आयोजन समिति द्वारा जाँच शिविर का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है समिति के सौरभ अग्रवाल ने कि अग्रिम पंजीयन हेतु अपील करते हुवे मोबाईल नंबर पर9131613019__9993833217__9589802535संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.