ग्राम बम्हनी के एक काॅम्पलेक्स में जुआ खेलते 06 जुआडियान महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त में
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आरोपियों के पास से नगदी रकम 32060 रूपये एवं 07 नग मोबाईल किमती 21000 रूपये कुल किमती 53060 रूपये बरामद।
मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम बम्हनी से नांदगांव जाने वाले रोड किनारे पुराणीक साहू के काम्लेक्स के सामने काम्पलेक्स में लगे लाईट के उजाले में 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बम्हनी से नांदगांव जाने वाले रोड किनारे पुराणीक साहू के काम्लेक्स के सामने काम्पलेक्स में जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें 06 जुआडियान को घेराबंदी कर पकडा गया। जुआडियान (01) कृष्णकुमार साहू साकिन वार्ड नं 16 निसदा थाना आरंग जिला रायुपर (02) संतराम यादव साकिन ग्राम बम्हनी महासमुन्द (03) कमल नारायण साहू साकिन ग्राम चिंगरौद महासमुन्द (04) राजेश साहू साकिन ग्राम मुढेना महासमुन्द (05) विरेंद्र कुमार साहू साकिन ग्राम बम्हनी महासमुन्द (06) चोवाराम साहू साकिन बम्हनी महासमुन्द (छ0ग0) का निवासी होना बताये। जुआडियान के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 32060 रूपये एवं 07 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल कीमती लगभग 21000 रूपये जुमला कीमती 53060 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही की


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.