गोवा के कैंडोलिम तट पर 3 लोगो की जान बचाने के लिए धमतरी के रचित निरीक्षक दीपक शर्मा ने समुंद्री लहर में छलांग लगा दी
धमतरी। गोवा के कैंडोलिम तट पर 3 लोगो की जान बचाने के लिए धमतरी के रचित निरीक्षक दीपक शर्मा ने समुंद्री लहर में छलांग लगा दी और मुंबई की एक महिला की जान बचाने सफल हुए, जबकी दो लोग को नहीं बचा पाया, इनका उन्हें अफसोस है।
यहां ग्रुप की दो महिलाएं व एक पुरुष लहर की चपेट में आकर समुंद्र की गहराई की और बचाओ के लिए आवाज दिया तो छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में पदस्थ रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा जो अपने परिवार के साथ घूमने गोवा गए हुए है, वह समुंद्र किनारे पर अपने 10 माह के बच्चे को गोद में लिए हुए परिवार के साथ थे, उसी समय उन्होंने इन लोगो की आवाज सुनी और उन्हें पानी में डूबते हुए देखने के बाद वह स्वयं बच्चे पत्नी को थमाकर समुंद्री लहर में उन्हें बचाने के लिए कूद गए।
गोवर्धन नंदे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.