पुलिस विभाग में थोक में तबादला
शहर में जमें पुलिसकर्मियों को भेजा गांव, बिलासपुर में 48 हेडकांस्टेबल व 308 सिपाहियों का ट्रांसफर
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
प्रशासनिक कवावट लाने एसपी रजनेश सिंह ने जारी किया ट्रांसफर आदेश। बिलासपुर में पुलिस विभाग में एक साथ 356 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। इसमें शहरी थानों में जमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों को आसपास के थानों के साथ ही गांव में तैनाती दी गई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों के पुलिसकर्मियों को शहर के थानों के साथ ही पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला आदेश जारी किया गया है। एसपी ने जारी की तबादला सूची। -गुरुवार को एक साथ बड़ी संख्या में ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, जिसमें 48 हेडकांस्टेबल और 308 आरक्षक शामिल हैं। आदेश देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। शहरी थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी यह सोचते रहे कि बेहतर काम करने के बाद भी उनका तबादला कैसे कर दिया गया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ पुलिसकर्मी ट्रांसफर आदेश से खुश नजर आए।शहरी थानों के पुलिसकर्मियों को भेजा गांव।
शहरी थानों के हेडकांस्टेबल और आरक्षक प्रभावित जारी तबादला आदेश में सरकंडा, सिविल लाइन, तारबाहर, तोरवा, कोनी सहित शहरी थानों के प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को शामिल किया गया है और उन्हें शहर के आसपास और ग्रामीण थानों में भेजा गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को शहरी थाने में पोस्टिंग दी गई है। एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.