जिला सिवनी मध्यप्रदेश।
57 साल के किसान की टाइगर से फाइट! खुद को मौत
के मुंह से ऐसे बचाय
सी एन आई न्यूज सिवनी मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से एक बाघ निकलकर आस-पास के गांवों में पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। उसने रविवार को एक किसान के ऊपर हमला बोल दिया। किसान ने भी बहादुरी दिखाते हुए टाइगर से फाइट की।
सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर एक बाघ ने एक किसान पर हमला बोला दिया। किसान ने भी हार न मानते हुए टाइगर से जमकर फाइट की और अपने आप को मौत के मुंह से निकाला। ग्रामिणों का कहना है कि यहां पर बाघ का हमला करना आम बात हो गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश के सिवनी में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व पूरे विश्व में टाइगरों के लिए प्रसिद्ध है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.