एक पेड़ माँ के नाम
तहसील कार्यालय परिषर में किया गया वृक्षारोपण
C N I न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहावन पर सम्पूर्ण भारत मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत तहत सम्पूर्ण रायपुर जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य केन्द्रों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य चिन्हित स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया गया, उसी तारतम्य में तहसील तिल्दा नेवरा में राजस्व अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिल्दा नेवरा
एस डी एम प्रकाश टंडन
तहसीलदार श्रीमती ज्योति मसीयारे ,नायब तहसीलदार विपिन पटेल, राजस्व निरीक्षक रंजन सिन्हा,पटवारी प्रसाद अलोनी,एवम् समस्त तहसील स्टाफ , एवं प्रबुद्ध जन, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सबोधित करते हुए एस डी एम प्रकाश टंडन ने कहा कि इस अभियान की खास बात यह है । कि एक पौधा मॉं के नाम लगाया जाये सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर उनके सम्मान मे एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, धरती की रक्षा और आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ भविष्य के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना हम सबका कर्तव्य है।
तहसीलदार श्रीमती ज्योति मसीयारे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक पेड़ मां के नाम से लगाए. साथ ही उसकी देखभाल में भी प्रमुखता से सहभागिता निभाएं. ताकि, वह पेड़ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.