रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
शिक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया
खरोरा;-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर 22से 28जुलाई 2024तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवम प्राथमिक शाला बरडीह में शिक्षा सप्ताह मनाया गया। शिक्षा सप्ताह के प्रति दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। शाला के प्रथम दिवस टी एल एम दिवस जिसमे स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवम कक्षा में इनका उपयोग करना। द्वितीय दिवस एफ एल एन दिवस एफ एल एन के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरूपता विकसित करना। तृतीय दिवस खेल दिवस पर खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करना। चतुर्थ दिवस सांस्कृतिक दिवस के रूप में छात्र छात्राओं को विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करना। पंचम दिवस कौशल एवम डिजिटल पहल दिवस -विभिन्न कौसलों को बढ़ावा देना, सीखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित करना। छठवा दिवस -मिशन फाइल, इको क्लब गठन दिवस के अन्तर्गत इको क्लब के सदस्यों को शपथ ग्रहण एवम वृक्छारोपण -एक पेड़ मां के नाम एवम सातवा दिवस -स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधि, पलक, एस एस सी, पीटीए, पंचायतीराज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी संस्था प्रमुख मनहरण वर्मा, भेष कुमार महिलांग ने दी। साथ ही शिक्षक विशेषर वर्मा, हेमकुमारी साहू, मनीष वर्मा, मीनाक्षी सिरमौर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.