जिला सिवनी मध्यप्रदेश
कलेक्टर सुश्री जैन ने किया कुरई के शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण
सी एन आई न्यूज सिवनी दिनांक 04/07/2024
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने बुधवार 03 जुलाई को कुरई विकासखंड के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री जैन ने जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सुश्री जैन ने एसडीएम ऑफिस के निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन व्यवस्थाओं के साथ-साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन करते हुए राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरण,आज की पेशी तथा प्रकरणों में संलग्न पटवारी प्रतिवेदन सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कार्यालयीन व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
कलेक्टर सुश्री जैन ने जनपद पंचाययत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश सीईओ जनपद को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय, एसडीएम विजय सेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.